NAGPUR
नागपुर भारत का मध्य माँ स्तिथ एक सुंदर शहर है . यह मध्य कालीन मे गोंड राजा का बसेरा था ।. नागपुर महाराष्ट्र की सर्दी की राजधानी है। यह मुंबई और पुणे के बाद महाराष्ट्र की तीसरी बड़ी राजधानी है। 2011 के पॉप्युलेशन सर्वे के अनुसार इस की आबादी 46,53,570 है। यह भारत की कुछ साफ सूत्री शहर मे इसको मान्यता है। नागपुर विधरभा की राजधानी है। यह बड़ा व्यापारिक और राज्नेतिक शहर है।
.
नागपुर शहर मे बहोत सी घूमने की जगह है । नागपुर मे रमन विज्ञान केंद्र , दीक्षा भूमि, ड्रैगन पैलेस, रामटेक किल्ला, सिताबर्डी फोर्ट, जैसे कई प्रकार के पर्यटन स्थल है।
लेकिन इसमे सबसे प्रसिद्ध दीक्षाभूमि है.
Deeksha Bhoomi
दीक्षा भूमि |
नागपुर मे दीक्षाभूमि स्तूप बोद्ध धर्म का सबसे प्रसिद्ध स्मारक है। यह स्तूप धौलपुर बलुआ पत्थर , संगमरमर और ग्रेनाइटे से बना है। और इसकी ऊंचाई 120 फीट है। नागपुर माँ देखने के लिए सबसे अच्छी जगह माँ सा एक माना जाता है। डॉ बाबा साहब अंबेडकर न यहाँ बोद्ध धर्म अपनाया था । यह उनकी याद माँ बनवाया गया है। जिसमे उनके साथ 60000 लोग साथ माँ बोद्ध धर्म अपनाने का लिए आए थे।
zero mile stone
ज़ीरो माइल |
ज़ीरो माइल एक पिल्लर स्टोन है । जो ब्रिटिश द्वारा 1907 मे बनाया गया था । the great trigonometrical survey of india ने ज़ीरो माइल को भारत का ज़ीरो मार्क घोषित किया ।
अंबाजरी तलाव
अंबाजरी तलाव नागपुर के दक्षिण पश्चिम मे स्तिथ है . नागपुर की नाग नदी इसी तलाव से निकलती है।
यह नागपुर की 10 तलाव माँ सा सबसे बड़ा तलाव है । इस तलाव को 1870 माँ भोसले काल के दौरान बनाया गया था। यह उस समय नागपुर शहर को पानी सप्लाइ करने का लिए बनाया गया था ।सरकारी लोग और अमीर लोग इस तलाव से पानी की आपूर्ति लेते थे। यह तलाव बहूत ही सुंदर नज़ारा पेश करता है.।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें